Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / किसान, गरीब और नौजवानो का विरोधी है यूपी सरकार का बजट- पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा

किसान, गरीब और नौजवानो का विरोधी है यूपी सरकार का बजट- पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा

गाजीपुर। सपा के वरिष्‍ठ नेता व पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने यूपी सरकार के बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह बजट किसान, गरीब और नौजवानो की विरोधी है। यह पूरा बजट ही बकवास है, उन्‍होने कहा कि इस बजट में किसानो के आय के वृद्धि के लिए, खाद्य, बिजली आदि संसाधनो के मूल्‍यो में कमी के लिए कोई व्‍यवसथा नही की गयी है। नौजवानो के लिए शिक्षा और रोजगार की कोई समूचित व्‍यवस्‍था नही की गयी है। गाजीपुर जिले के साथ योगी सरकार सौतेला व्‍यवहार कर रही है, गाजीपुर में मानक से अधिक महाविद्यालय है लेकिन जनपद में विश्‍वविद्यालय खोलने पर कोई निर्णय नही लिया गया, जिले में चीनी मील, कताई मील वर्षो से बंद है उसपर कोई विचार नही किया गया, गाजीपुर में कोई कारखाना शुरू करने का कोई ऐलान नही किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

किशोरी को भगा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष सजा, लगाया जुर्माना

गाजीपुर। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्‍कर्म करने के मामले में पाक्‍सो कोर्ट …