Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मेडिकल कालेज गाजीपुर के परिसर में शिव रूद्राभिषेक के साथ सम्‍पन्‍न हुआ तीन दिवसीय महापूजा

मेडिकल कालेज गाजीपुर के परिसर में शिव रूद्राभिषेक के साथ सम्‍पन्‍न हुआ तीन दिवसीय महापूजा

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी मेडिकल कालेज, छावनी लाइन गाजीपुर के परिसर में आयोजित सती माता के मंदिर में तीन दिवसीय महापूजा का समापन शिव रूद्राभिषेक के साथ सम्‍पन्‍न हुआ। इसके बाद आयोजित भंडारे में हजारो श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। सती माता के मंदिर में विधिविधान के साथ मां सरस्‍वती, राधा-कृष्‍ण, शिव परिवार व बजरंगबली के मूर्तियो की स्‍थापना की गयी। समापन समारोह में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे. डॉ. आनंद मिश्रा और उनकी धर्मपत्‍नी रश्मि मिश्रा ने शिवलिंग पर रूद्राभिषेक किया। जनपद और मेडिकल कालेज के खुशहाली के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना किया। काशी के पंडित रविशंकर महाराज जी ने बताया कि लगभग 200 वर्ष पूर्व स्‍थापित सती माता का मंदिर बहुत ही अलौकिक मंदिर है, इस मंदिर में मां सरस्‍वती, राधा-कृष्‍ण, शिव परिवार और बजरंग बली की मूर्ति की स्‍थापना से और भव्‍यता बढ गयी है, निश्चित ही यह क्षेत्र के लिए लोक कल्‍याणकारी होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …