Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का अपमान देश का अपमान, जांच कर दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई- विधायक मन्नू अंसारी

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का अपमान देश का अपमान, जांच कर दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई- विधायक मन्नू अंसारी

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक शोएब उर्फ मन्नू अंसारी ने यूपी विधानसभा में गाज़ीपुर के शहीद सपूत वीर अब्दुल हमीद के अपमान की कोशिश का मुद्दा उठाया, और यह मांग की के देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले किसी भी शहीद का अपमान नहीं होना चाहिए क्‍योंकि परमवीर चक्र विजेता अब्‍दुल हमीद का अपमान देश का अपमान है। उन्‍होने विधानसभा अध्यक्ष जी के माध्यम से सरकार से यह अनुरोध किया कि मुहम्‍मदाबाद, बलिया दोनों मार्गों को बिहार तक हाइवे को जोड़ा जाए और उसे चौड़ा किया जाए, ताकि मेरी विधानसभा क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त, भारी वाहनों के चलने से जर्जर हुई श्रेत्र के गांवों की सड़कों और स्थानीय पुलों की मरम्मत कराने की भी मांग की। शिक्षा के मुद्दे पर, मैंने अपने जनपद में एक भी विश्वविद्यालय न होने, अपनी विधानसभा में कोई भी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज न होने का मसला उठाया और विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज और महिला डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। अपने क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को उजागर करते हुए बताया कि पिछले 20 वर्षों में एक भी नया पावर हाउस और सब-स्टेशन नहीं खोला गया है, जिसके कारण गर्मी और सिंचाई के समय विधानसभा की जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मैंने मांग की कि बिजली की सुगम व्यवस्था के लिए तत्काल पावर हाउस और सब-स्टेशन बनाने का प्रावधान किया जाए। स्वास्थ्य समस्याओं को इंगित करते हुए बताया कि मेरे क्षेत्र में ट्रामा सेंटर बनने के बावजूद यह सुचारू रूप से नहीं चल रहा है, केवल दो डॉक्टर आते हैं और उनके लिए पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है। एक्सरे मशीन तक उपलब्ध नहीं है। ट्रामा सेंटर में उचित व्यवस्था करने की मांग की गई ताकि मेरी विधानसभा और आस-पास की विधानसभाओं की जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। अंत में उन्‍होने अपने नौजवानों के लिए अपनी विधानसभा में एक मिनी स्टेडियम खोलने की मांग की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …