Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कृषि विज्ञान केन्‍द्र पीजी कालेज गाजीपुर के तत्‍वावधान में हुआ वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

कृषि विज्ञान केन्‍द्र पीजी कालेज गाजीपुर के तत्‍वावधान में हुआ वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

गाजीपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, पी0जी0 कालेज, गाजीपुर द्वारा आयोजित ‘वैज्ञानिक सलाहकार समिति’ की बैठक दिनांक 20 फरवरी, 2025 को डॉ0 बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्र के सीनियर साइंटिस्ट एण्ड हेड/प्रभारी डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, मत्स्य विकास अभिकरण एवं उपस्थित किसानों का अभिवादन करते हुए जनवरी से दिसम्बर 2024 की प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना जनवरी 2025 से दिसम्बर 2025 प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही केन्द्र के मृदा विज्ञान, शस्य विज्ञान, फसल सुरक्षा, गृह विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं उद्यान विज्ञान विभाग द्वारा अपने विषयों से सम्बन्धित विषय विशेषज्ञ प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 शाही, सपना पुरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला गन्ना अधिकारी डॉ0 अंगद प्र0 सिंह, डॉ0 नरेन्द्र प्रताप वैज्ञानिक के0वी0के0 ऑकुशपुर, डॉ0 डी0आर0 सिंह, उद्यान विभाग एवं डॉ0 एस0एस0 यादव शस्य विज्ञान पी0जी0 कालेज, संजय सिंह निदेशक आरसेट्टी, डॉ0 वी0के0 राव यू0पी0डास्प, डॉ0 शशांक सिंह, गुलाब प्रजापति, कृपाशंकर सिंह सदस्य डिग्री कालेज एसोसिएशन उपस्थित रहे। वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता डॉ0 बालेश्वर सिंह ने किया, उन्होंने समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों, प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों एवं किसानों को अपना अमूल्य समय एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही केन्द्र के डॉ0 डी0के0 सिंह, डॉ0 एस0के0 सिंह, डॉ0 ओमकार सिंह, ए0के0 बाजपेयी, एम0के0 मिश्रा, डॉ0 पी0के0 सिंह, आशुतोष सिंह, सुनील कुमार, कपिलदेव शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ओमकार सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नकल पर नकेल ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियो की संख्‍या पर लगाई लगाम

शिवकुमार गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आठ साल पहले गाजीपुर जिला सुर्खियो में …