Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर मेडिकल कालेज छावनी लाइन के परिसर में 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर का हुआ सुंदरीकण, महापूजा 18 फरवरी से शुरु

गाजीपुर मेडिकल कालेज छावनी लाइन के परिसर में 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर का हुआ सुंदरीकण, महापूजा 18 फरवरी से शुरु

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज छावनी लाईन गाजीपुर के परिसर में स्थित करीब 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कराया गया। जिसकी महापूजा और विधि विधान से तीन दिवसीय अनुष्‍ठान 18 फरवरी से शुरु हो जायेगा। प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कालेज के परिसर में करीब 200 वर्ष पुराना सती माता का आलौकिक मंदिर है। समय के साथ ही मंदिर का स्‍वरुप जर्जर हो गया था। जिसको मेडिकल कालेज परिवार और कसाना बिल्‍डर्स के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार का भव्‍य सुंदरीकरण किया गया है। इस मंदिर में मां सरस्‍वती, राधा-कृष्‍ण, शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्ति स्‍थापित की जायेगी,‍ जिसकी प्राण प्रतिष्‍ठा  विधि विधान से महापूजा 18 फरवरी से शुरु होकर 20 फरवरी तक चलेगा। पूजा के अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमे भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्‍होने मां के भक्‍तों से निवेदन किया है कि इस पूजापाठ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 6 करोड़ के फर्जीवाड़े में मुख्‍तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गिरफ्तार, गये जेल

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के साला अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम …