Breaking News
Home / अपराध / रहस्यमय परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला मां-बेटे का शव

रहस्यमय परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला मां-बेटे का शव

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकट गांव में सोमवार को मां और उसके 16 माह के बेटे का शव कमरे में लटकता मिला। परिवार के लोगों इसे आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। राहुल गौड़ की शादी 2011 में सलीता (25) के साथ हुई थी। दोनों से ऋषभ 16 माह हुए। पति के अनुसार, चार माह पहले वह अपने मायके गई थी। 10 दिन पहले विदाई कराकर लाया था। सोमवार की सुबह 10 बजे वह गांव में घूमने के लिए गया था। जबकि उसकी मां चारा काटने के लिए खेत में गई थी। पिता विजय ऑटो रिक्शा चलाकर घर आए। विजय के अनुसार, उनकी बहू ने खाना खाने के लिए भी दिया, जिसके बाद वह बाहर चले गए। इसी बीच, 11 बजे राहुल घर पहुंचे तो दरवाजा देखा फंदे के सहारे सालिता और उसका 16 माह का बेटा ऋषभ लटके हुए थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिला मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार मौके के परीक्षण में लगे हुए थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 6 करोड़ के फर्जीवाड़े में मुख्‍तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गिरफ्तार, गये जेल

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के साला अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम …