Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस इन होमियोपैथी विषय पर आयोजित हुआ कार्यशाला

राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस इन होमियोपैथी विषय पर आयोजित हुआ कार्यशाला

गाजीपुर। राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर में फार्माकोविजिलेंस और गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस इन होमियोपैथी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती और डॉ हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि दवाओं की सुरक्षा की निगरानी करने और दवाओं से जुड़े जोखिम को कैसे कम करना और कैसे रिपोर्ट करना है। नैदानिक परीक्षणों के लिए अंतराष्ट्रीय मानकों की चर्चा की गई । आज का कार्यक्रम प्राचार्य,  प्रो. डॉ . राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।  फार्मा को विजिलेंस के बारे में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ अनिल सिंह, डॉ रोहित शर्मा  द्वारा व्याख्यान दिया गया और प्रो. डॉ राजेंद्र सिंह ने होमियोपैथी में नैदानिक परीक्षण के मानकों पर प्रकाश डाला साथ में दुष्प्रभावी दवाओं के घातक परिणाम को रोकने की जानकारी दी। इस कार्यशाला में कॉलेज के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

26 से 28 फरवरी तक होगा ओपन स्टेट सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता

गाजीपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में ओपन स्टेट …