गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरनापुर में नेपाल के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गई है। हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत और 25 लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज गाजीपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। होने की बात सामने आ रही है। वहीं, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री घायल हुए हैं। राहत बचाव निरन्तर जारी है। सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काठमांडू नेपाल से 40 सीटर बस पर सवार होकर 14 फरवरी को तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में लोग स्नान करने के लिए निकले थे। वह सभी आज वाराणसी पहुंचते और वहां दिनभर समय गुजराने के बाद प्रयागराज के लिए निकल जाते। जहां महाकुंभ में स्नान करने के बाद वह वापस नेपाल जाते। लेकिन आज गाजीपुर में सुबह नौ बजे तीर्थयात्रियों की बस अनियंत्रित होकर मिरदादपुर में पलट गई। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस और आसापास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं।सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिाकरी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा पहुंच गये। डीएम ने बताया कि नेपाल से श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे थे, चालक की लापरवाही से बस पलट गयी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 25 श्रद्धालु घायल हो गये। घायलों का इलाज गाजीपुर मेडिकल कालेज में हो रहा है। श्रद्धालुओं के बेहतर इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था करायी जा रही है।