Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी ए बनी चैंपियन, मैसूर कर्नाटक को 3-0 से हराया

मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी ए बनी चैंपियन, मैसूर कर्नाटक को 3-0 से हराया

गाजीपुर। करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में आयोजित 28वीं अखिल भारतीय मेघबरन सिंह ठाकुर तेज बहादुर सिंह हॉकी प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी ए (करमपुर) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अश्विनी स्पोर्ट्स अकादमी, मैसूर (कर्नाटक) को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।विजेता टीम के लिए स्कोरर: चंदन यादव ने मैच के 7वें मिनट में पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।मनोज सिंह ने 45वें मिनट में दूसरा गोल दागा।कमलेश यादव ने 46वें मिनट में तीसरा गोल कर जीत को सुनिश्चित किया।पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली करमपुर की इस टीम ने अपने खेल कौशल और टीम वर्क से दर्शकों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि प्रो. वंदना सिंह का संबोधनसमापन समारोह की मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा,

“मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज ने हाल के वर्षों में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों (All India University Games) में सात पदक जीते हैं। यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस कॉलेज और स्टेडियम ने खेलों में जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है और इसे और मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए।”संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्टेडियम को गरीब खिलाड़ियों की उम्मीद बतायासंयुक्त मजिस्ट्रेट, सैदपुर श्री रमेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ (IAS) ने अपने संबोधन में कहा कि मेघबरन सिंह स्टेडियम ने वर्षों से सैकड़ों गरीब और पिछड़े वर्ग के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है।”यह स्टेडियम केवल एक खेल परिसर नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के खिलाड़ियों के लिए उम्मीद की किरण है। यहाँ से निकलने वाले खिलाड़ियों ने देश का नाम ऊँचा किया है, और यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए।”पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने संस्थापक को किया यादस्टेडियम के निदेशक एवं पूर्व सांसद श्री राधे मोहन सिंह ने स्वर्गीय ठाकुर तेज बहादुर सिंह को याद करते हुए कहा,”उन्होंने इस स्टेडियम की नींव रखकर जिस सपने को देखा था, वह आज साकार हो रहा है। उनकी दूरदृष्टि और खेल के प्रति उनका समर्पण आज हमें इस गौरवशाली मुकाम तक ले आया है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”स्टेडियम संचालक अनिकेत सिंह ने दी बधाई स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने विजेता टीम और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा,

 

“इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारे खिलाड़ी न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। पूरी टीम और प्रबंधन समिति ने शानदार कार्य किया है।”कोर टीम की मेहनत और टूर्नामेंट का शानदार अनुभवइस भव्य आयोजन को सफल बनाने में रामाशंकर सिंह हीरन, गंगा सागर सिंह, मनोज सिंह, अशुतोष सिंह, इन्द्रदेव, सुजीत तिवारी की कोर टीम का विशेष योगदान रहा। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। पूरे टूर्नामेंट में हॉकी प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।CO सैदपुर अनिल कुमार का बयान

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्राधिकारी (CO) सैदपुर अनिल कुमार ने कहा,

“खेल अनुशासन और चरित्र निर्माण का माध्यम होता है। यह देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि इस स्टेडियम ने न केवल बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किए, बल्कि उन्हें एक अच्छा नागरिक भी बनाया है।”

संरक्षक रतन सिंह ने टीम को दी शुभकामनाएं

स्टेडियम के संरक्षक श्री रतन सिंह ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा,

“इस शानदार आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और आयोजकों को बधाई। यह टूर्नामेंट हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है, और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी।”

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर का समर्थन का आश्वासन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड, श्री धीरेन्द्र जैन ने कहा,

“जब नीयत नेक होती है, तो परिणाम भी शानदार होते हैं। इस स्टेडियम ने सीमित संसाधनों के बावजूद जिस तरह से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। सभी बैंकों और कॉरपोरेट सेक्टर को ऐसे प्रयासों का समर्थन करना चाहिए।”

स्टेडियम से निकले चार खिलाड़ी भारतीय जूनियर कोर टीम में चयनित

इस आयोजन के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि मिली, जब मेघबरन सिंह स्टेडियम के चार खिलाड़ियों अजीत यादव, आशु मौर्य, चंदन यादव, राहुल राजभर का चयन भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोर ग्रुप में हुआ। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्टेडियम के निदेशक राधे मोहन सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समापन समारोह में सम्मानित हुए खिलाड़ी

समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट सैदपुर रमेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ (IAS), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड धीरेन्द्र जैन, स्टेडियम के निदेशक राधे मोहन सिंह, संचालक अनिकेत सिंह, संरक्षक रतन सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

मेघबरन सिंह स्टेडियम बना हॉकी का गढ़

इस भव्य आयोजन की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि करमपुर का यह स्टेडियम भारत में हॉकी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा रहा है। यहाँ से निकलने वाले खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि आने वाले वर्षों में इस टूर्नामेंट को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि उभरते हुए खिलाड़ियों को और अधिक मौके मिल सकें।

 

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयन्ती मनाई गई

गाजीपुर। भूमिहार समाज के युवाओं द्वारा आज देश के महान क्रांतिकारी, किसान आंदोलन के नेता, …