Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शिवा हीरो गाजीपुर में VIDA-2 ईवी स्‍कूटर की हुई भव्‍य लांचिंग

शिवा हीरो गाजीपुर में VIDA-2 ईवी स्‍कूटर की हुई भव्‍य लांचिंग

गाजीपुर। भारत की सबसे बड़ी बाइक और स्‍कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प के शोरूम शिवा हीरो लंका, चुंगी गाजीपुर में गुरूवार को VIDA-2 के माडल प्रो और प्‍लस ईवी स्‍कूटर की भव्‍य लांचिंग हुई। पंजाब बैंक के मैनेजर नेहा सिंह ने केक काटकर VIDA-2 ईवी स्‍कूटर को लांच किया। शिवा हीरो के प्रोपराइटर प्रदीप सिंह व विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भारत को प्रदूषण मुक्‍त करने के दिशा में हीरो मोटो कार्प कंपनी की यह बड़ी पहल है, यह विश्‍वस्‍तरीय ईवी स्‍कूटर है। उन्‍होने बताया कि एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद यह VIDA-2 ईवी स्‍कूटर 165 किलोमीटर चलती है, इसकी बैटरी ट्रांसपेबुल बैटरी है जो कहीं भी ले जाकर चार्ज किया जा सकता है। इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर, टच स्‍क्रीन, फास्‍ट चार्जिंग आदि बेहतरीन फीचर्स दिये गये  है जो दूसरे ईवी स्‍कूटरो में नही है। इसका मूल्‍य 96000 से लेकर 135000 तक है। इस अवसर पर VIDA के अधिकारी विवेक अग्निहोत्री, प्रिंस दूबे, सत्‍येंद्र आदि लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन शिवा हीरो के सेल्‍स मैनेजर अनिल सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …