गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 सरस्वती नगर निवासी व पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता के भतीजे रतन गुप्ता का नगर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है!पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार रतन ने बताया कि वार्ड नंबर 6 सरस्वती नगर निवासी जिशान कुरैशी पुत्र टीमन कुरैशी कुछ दिनों पहले उसकी दुकान से एक नया हीटर खरीद कर ले गया था जिस पर गारंटी नहीं लिखा था हीटर खराब होने के बाद मरम्मत के लिए दिए जाने से जीशान नाराज था और दुकान पर आकर कई बार देख लेने की धमकी देकर गया था। गुरुवार की सुबह रतन अपने घर से दुकान जाने के लिए निकला था तभी जीशान सहित उसके पिता और भाई ने पहले से योजना बनाकर गाली गलौज कर मारपीटकर घायल कर दबंग मौके से फ़रार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जंगीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।
