Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बाराचवर ब्लाक में कुशवाहा महासभा की बैठक संपन्न, बोले राजेश कुशवाहा- संगठन में होती है शक्ति

बाराचवर ब्लाक में कुशवाहा महासभा की बैठक संपन्न, बोले राजेश कुशवाहा- संगठन में होती है शक्ति

गाजीपुर। कुशवाहा महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में ब्लॉक वाराचवर कुशवाहा महासभा की बैठक लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल महासनपुर में संपन्न हुई।इस बैठक में प्रमुख रूप से समाज के संगठन को गांव गांव स्तर पर मजबूत व विस्तार करने तथा आर्थिक,राजनैतिक व शैक्षणिक दशा पर गहन विचार विमर्श किया गया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है यदि व्यक्ति या समाज संगठित है तो उससे सुरक्षा के साथ अधिकारों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।संगठन सहयोग को आसान बनाने में अपनी भूमिका निभाता है तथा यह भरोसा विकसित करता है कि संगठित परिवार या समाज कभी असफल नहीं हो सकता। इससे टीमवर्क बेहतर होता है तथा कोई भी काम सुचारू रूप से किया जा सकता है।यदि हमें आगे बढ़ाना है तथा अपनी खोई हुई गौरवशाली विरासत को प्राप्त करना है तो महात्मा बुद्ध,महान अशोक,महात्मा फुले,सावित्रीबाई फुले,बाबू जगदेव प्रसाद,बुधु भगत,जतरा टाना भगत,जैसे हमारे समाज में जन्मे महापुरुष,समाज सुधारक,पूर्वजों के सिद्धांतों व उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। संपूर्ण क्रांति,आर्थिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए बाबू जगदेव प्रसाद ने बलिदान दे दिया।हालातों को बदलना है तो बाबू जगदेव प्रसाद,शहीद उधम सिंह जैसे क्रांतिकारी विचारकों को पैदा करना पड़ेगा।बटां हुआ समाज कभी राजा नहीं बन सकता है उल्टे दुसरे को राजा बना देता है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज संगठन श्री जनक कुशवाहा ने कहा कि संगठित होकर ही सामाजिक एवं राजनैतिक लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। समाज के उत्थान के लिए हम सबको आगे आना होगा।बसपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष कुशवाहा महासभा अलगु कुशवाहा ने कहा कि बिखरा हुआ समाज कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर सकता है।समाज कैसे राजनैतिक भागीदारी बढ़ा सकता है इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।इस बैठक में मुख्य रूप ब्लाक अध्यक्ष बाराचवर रामनिवास कुशवाहा,रामअवध कुशवाहा,सुर्दशन कुशवाहा,हीरा कुशवाहा,नारद कुशवाहा,रामजन्म कुशवाहा,संतू कुशवाहा,नंदु कुशवाहा,विनोद कुशवाहा,प्रभुनाथ,पशुपति,दिनेश कुशवाहा,विरेन्द,वशिष्ठ,प्रेम मौर्या, हरिद्वार,तारानाथ, चंद्रिका,रामबचन,सुरेश,डा दिनेश, सत्यप्रकाश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक एवं महासभा के संरक्षक बनवारी कुशवाहा तथा संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश कुशवाहा ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …