Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हर्ष राय के पहल पर लंदन वाले दोस्त ऋषभ राय ने पेश किया मानवता की मिसाल, दो छात्रों को दी इंटरनेशनल स्कॉलरशिप

हर्ष राय के पहल पर लंदन वाले दोस्त ऋषभ राय ने पेश किया मानवता की मिसाल, दो छात्रों को दी इंटरनेशनल स्कॉलरशिप

शिवकुमार

गाजीपुर। डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर गाजीपुर के निदेशक हर्ष राय के पहल पर उनके लंदन वाले दोस्‍त ऋषभ राय ने मानवता का एक मिसाल पेश किया है। लंदन स्‍थित अंतर्राष्‍ट्रीय कंपनी केपीएमजी के एडिशनल वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत ऋषभ राय ने डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर के दो जरुरतमंद और प्रतिभावान छात्रों को उच्‍च शिक्षा तक स्‍कॉलरशिप देने के साथ-साथ उन्‍हे लक्ष्‍य की प्राप्‍ति‍ तक मार्गदर्शन करने का भी दृढ़ निश्‍चय किया है। जिसकी सराहना आज पूरा जनपद कर रहा है। ऋषभ राय पुत्र संतोष कुमार राय निवासी ग्राम लहुआर तहसील जमानियां के निवासी हैं। हर्ष राय और ऋषभ राय दोनों बचपन के मित्र हैं। पिछले दिनों ऋषभ राय ने डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर का विजिट किया था जिसपर दोनों मित्रों ने एक योजना बनायी जिससे डालिम्‍स सनबीम गांधीनगर के जरुरतमंद और होनहार बच्‍चों को वह अन्‍य मित्रों जो विदेशों में बड़े पदों पर कार्यरत है उनके साथ मिलकर सबकी सहायता और मार्गदर्शन करेंगे, जिससे कि कोई भी प्रतिभावान छात्र धन के अभाव में अब शिक्षा और अपने लक्ष्‍य से वंचित नही रह सके। डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर के निदेशक हर्ष राय ने बताया कि ऋषभ राय का यह सराहनीय कदम है इसके लिए मैं आभारी हूं। मैं अपने अन्‍य मित्र आईआईटी दिल्‍ली के प्रोफेसर कृति ध्‍वज, माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर अभिनव त्रिपाठी, मोर्गन स्‍टेलनी बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत अमृत माहेश्‍वरी सहित अन्‍य मित्र मिलकर एक अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍कॉलरशिप कोष की स्‍थापना करेंगे जो डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर के बच्‍चों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनके पूरे करियर में मार्गदर्शन देने का भी कार्य करेगा। उन्‍होने कहा कि हम चाहते हैं कि शिक्षा जगत में गाजीपुर के बच्‍चे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनपद का नाम रौशन करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …