Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 13 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ के लिए आनलाइन आवेदन जारी

13 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ के लिए आनलाइन आवेदन जारी

गाजीपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत की 23 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल परhttp/fisheries.up.gov.in  पर दिनांक 15.02.2025 तक खोला गया है। संदर्भित योजना के अंतर्गत एक नयी परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है, जिसमें मछली पकडने के प्रतिबंध/दुर्बल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए पिछडे हुए सकिय पांरपरिक मछुआरों के परिवारों के लिए आजीविका और पोषण से संबधी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। सभी इच्छुक मछुआरों से अनुरोध है कि कृपया अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने का कष्ट करें। उक्त परियोजना में आवेदन करने हेतु लाभार्थी पूर्णकालिक सकिय मछुआरा होना चाहिए साथ ही यह एक कार्यात्मक सकिय मछुआरा सहकारी समिति का सदस्य हो, और गरीबी रेखा से नीचे (बी०पी०एल०) हो। जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। परियोजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण गाजीपुर कक्ष संख्या 6 एवं 7 विकास भवन में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …