गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत विभिन्न गंगा घाटों ददरी घाट, चोचकपुर घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी नगर ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा थानाध्यक्ष करंडा मय फोर्स मौजूद रहे।
