गाजीपुर। संत रविदास जयंती समारोह देवकली सहित आस पास क्षेत्रों मे धूमधाम के साथ मनाया गया।संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि संवत 1388 को हुआ था। इनके पिता का नाम राहू और माता का नाम करमा तथा पत्नी का नाम लोना था। संत रविदास धार्मिक स्वभाव के थे। भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे।उनका जन्म उस समय हुआ था जब जातिवाद,छुवाछूत,अंधविश्वास,रुढिवादिता चरम सीमा पर था।समाप्त करने के लिए आजीवन संघर्ष किया।उनका मानना था, मन चंगा तो कठॊती में गंगा जो आज भी प्रचलित हॆ। जयंती समारोह को पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,पूर्व विधायक शिवपूजन राम,राजेश कुशवाहा,देवनाथ कुशवाहा,रामनरेश कुशवाहा आदि लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर देवकली मे सोनू तिवारी,नरेन्द्र कुमार मॊर्य, चन्द्रिका राम, आशीष कुमार,बिट्टू कुमार,अमित कुमार,मोनू कुमार,अरविन्द कुमार,गोलू कुमार,मिठ्ठू कुमार,अजीत कुमार,रमेश कुमार,राधॆश्याम राम,त्रिलोकी गुप्ता,कोमल राम, गोविन्दा प्रसाद, रिकू सिंह आदि लोग मॊजूद थे। इसी क्रम में देवकली, पियरी, देवचंदपुर, जेवल, धरवां, चकेरी, बासूपुर, पहाङपुर, बासूचक, नारीपचदेवरा, भितरी, धुवार्जुन, मॊधियां, मुङियार, कुर्बानसराय, सइचना, माउपारा, महमूदपुर, तरांव, राजमलपुर, सिकंदरा, सदकूचक, खांवपुर,चितॊरा आदि स्थानों पर मनाया गया।
