Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता “टीचर्स अवार्ड्स गोरखपुर” से हुए सम्मानित

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता “टीचर्स अवार्ड्स गोरखपुर” से हुए सम्मानित

गाजीपुर। बीते 8 फरवरी को मैरिएन फाउंडेशन, पावर्ड बाइ – द हाउस ऑफ मोज़ेक द्वारा सेंट पॉल स्कूल, गोरखपुर में “द टीचर्स अवार्ड्स गोरखपुर 2024” का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, बस्ती, वाराणसी, बलियां, गाज़ीपुर व गोरखपुर आदि शहरों से 66 आई सी एस ई, सी बी एस ई व आई एस सी बोर्ड के स्कूल से सैकड़ो शिक्षकों ने प्रिंसिपल कार्निवाल, बेस्ट क्लास टीचर, मोस्ट इनोवेटिव टीचर, इनक्रेडिबल टीचर – सीनियर स्कूल, इनक्रेडिबल टीचर – जूनियर स्कूल, मेकिंग ए डिफरेन्स – एडमिनिस्ट्रेटर, इनक्रेडिबल  टीचर – एलीमेंट्री स्कूल, मेकिंग ए डिफरेन्स – स्पोर्टस आदि कटेगरी में अलग अलग प्रतिभाग किया। जिसमें गाज़ीपुर के प्रतिष्ठित सी बी एस ई स्कूल एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल के कला शिक्षक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया। इनको पूरे उत्तर प्रदेश के इस सभी स्कूलों में “इनक्रेडिबल टीचर – सीनियर स्कूल ( ग्रेड 9-12) में टॉप थ्री शिक्षकों में चयनित किया गया हैं। इनको  इस मैरिएन फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं फाउंडर जी. चंद्रा ने ” टीचर्स अवार्ड्स गोरखपुर 2024″ अवार्ड का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. राजीव गुप्ता के इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक पूर्व सांसद माननीय जगदीश सिंह कुशवाहा ने इनको बधाई देते हुए कहा कि यह आपके साथ साथ इस विद्यालय की भी उपलब्धि है। विद्यालय के मैनेजर आदरणीय राजेश कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि आपके इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। डॉ. राजीव कुमार गुप्ता को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुदर्शन सिंह, श्री राकेश पाण्डेय, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, राजेश गुप्ता, सीमा सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, बसंत शर्मा, डॉ. दीपिका, सुधीर सिंह आदि ने बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दिये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …