Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्व पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव के पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले विधायक मन्नू अंसारी- गरीबों के मसीहा थे नेताजी

पूर्व पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव के पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बोले विधायक मन्नू अंसारी- गरीबों के मसीहा थे नेताजी

गाजीपुर। लुटावन महाविद्यालय सकरा गाजीपुर में समाजवादी पुरोधा पूर्व पंचायत राज मंत्री स्‍व. कैलाश यादव जी की 9वीं पुण्‍यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। रविवार के सुबह से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, शुभचिंतक और गाजीपुर के गणमान्‍य लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के आदमकद प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को सम्‍बोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्व मंत्री कैलाश यादव के व्‍यक्तित्‍व और कृतित्‍व पर चर्चा करते हुए कहा कि कैलाश यादव अपने परिश्रम के बल पर एक समाजवादी कतार खड़ा किया था, दुनिया से विदा होने के बाद आज भी कैलाश यादव सभी के दिलों में जिंदा हैं। पूर्व मंत्री व जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज हम लोग संकल्‍प लें कि आज ही के दिन से कैलाश यादव स्‍व. नहीं बल्कि अमर हैं। मुहम्‍मदाबाद विधायक मन्‍नू अंसारी ने कहा कि कैलाश यादव जी का व्‍यक्तित्‍व ऊंचा था वह हर समाज के नेता थे, उनके बताये हुए रास्‍ते पर चलना ही सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा को जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव, राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, त्रिवेणी राम, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, रामधारी यादव, विजय यादव, सुदर्शन यादव, मुन्‍नन यादव, कन्‍हैया लाल विश्‍वकर्मा, आत्‍मा राम यादव, रामप्रताप यादव, गोवर्धन यादव, नन्‍हकू यादव, सदानंद यादव, रामदरश यादव, विजय यादव, रमाशंकर राजभर, तहसीन अहमद, जयहिंद यादव, अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा, तौ‍कीर आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र यादव ने किया। आये हुए अतिथियों के प्रति आभार जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …