Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भगवान श्री नागा बाबा सीता पट्टी पर चल रहे ज्ञान यज्ञ सत्र का हुआ समापन

भगवान श्री नागा बाबा सीता पट्टी पर चल रहे ज्ञान यज्ञ सत्र का हुआ समापन

ग़ाज़ीपुर।  भगवान श्री नागा बाबा सेवा समिति आरी पहाड़पुर सीतापट्टी के तत्वाधान में चल रहे ज्ञान यज्ञ सत्र का समापन समारोह संपन्न हुआ ।इस उपलक्ष्य में प्रातः काल से ही बाबा का पूजन एवं बाबा के जीवन चरित्र स्वरूप कुष्मंजलि का पारायण सम्पन्न करके यज्ञ की तैयारी प्रारंभ हुई। जिसमें गाजीपुर जनपद विशेष  करंडा क्षेत्र से आए हुए बाबा के श्रद्धालु भक्त  जनों ने यज्ञ में भाग लिया। यज्ञ में भाग लेने वाले पुरुष महिलाओं की संख्या 150 रही। इस महाकुम्भ पर्व में बाबा के संबंध में चल रहे ज्ञान सत्र से क्षेत्र के लोग अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे कि आज बाबा का संदेश दूर दूर देशों में फैल रहा है जबकि अपने ही आंगन में बहती हुई गंगा को हम नहीं पहचान पाए थे पर यह हम सबका सौभाग्य है स्मारक समिति के माध्यम से हम बाबा के दिव्य जीवन के संदर्भ में प्रकाशित हो रहे है ।यह सचमुच में आश्चर्य जनक है कि धरती पर फैले हुवे प्रबुद्ध पुरुषों के इतिहास में स्थित प्रज्ञता को उपलब्ध बाबा जैसा व्यक्तित्व नहीं दिखाई देता ।यज्ञ में समिति के अध्यक्ष  मदन मोहन सिंह (राजू) ,मंत्री परमाचार्या डाॅ०सुश्री सरोजिनी मां, व्यवस्थापक  रवि सिंह धाम के पुजारी प्रभुनारायण पांडेय सहित धाम के पीठाधीश्वर स्वबोध मंत्रद्रष्टा प्रज्ञापुरुष ॐ श्री आनन्द प्रभु एवं संत बालक दास जी महाराज ( बलिया) भुवनेश्वर महाराज जी, महेंद्र सिंह (सीतापट्टी) , इंद्रदेव यादव, घनश्याम सिंह(मुंबई) आनन्द कुमार ( बलिया) यज्ञाचार्य संजय पाण्डेय , किशन राजभर ( मीडिया प्रभारी गाजीपुर) आशीष पाण्डेय (मुंबई) आदि की भीड़ भाड़ भरी उपस्थिति रही|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

आस्था शिक्षा निकेतन बयेपुर देवकली में आयोजित हुआ सृजन कार्यशाला

गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक …