गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल ने यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा और दिल्ली में बीजेपी के प्रचंड बहुमत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की जीत सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र की जीत है। यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान बटोगे तो कटोगे इस बात को आत्मसात करते हुए मिल्कीपुर विधानसभा और दिल्ली की जनता ने एकजुटता का परिचय देते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताया। पंकज सिंह चंचल ने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल को खालिस्तान प्रेम उन्हे ले डूबा। क्योंकि पंजाब में सरकार बनाने के लिए उन्होने खालिस्तानियों का सहयोग लिया था और वही प्रयोग दिल्ली में भी कर रहे थे लेकिन दिल्ली की जनता सजग थी और उन्हे सत्ता से बेदखल कर दिया। उन्होने कहा कि मिल्कीपुर में भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से भाजपा को भारी बहुमत से जीत होने वाली है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आरोप सरासर गलत है जब वह जीतते है तब ईवीएम और प्रशासन अच्छा रहता है और जब वह हार जाते हैं तो अपनी हार का ठिकरा ईवीएम और प्रशासन पर फोड़ते हैं। उन्होने कहा कि भाजपा की जीत इस बात का प्रतीक है कि यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सीएम योगी फिर से सरकार बनायेंगे।
