गाजीपुर। डा. सुदर्शन इंटरनेशनल स्कूल डेहमा का वास्तु पूजन वैदिक रीति रिवाज से आचार्य जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। आज के इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर शुभम यादव के पिता डॉ सुनील यादव एवं उनकी माता प्रधानाध्यापिका माया यादव ने जजमान की भूमिका का सनातन परंपरा के साथ निर्वाह किया। आचार्य जी की देखरेख में वैदिक रीति रिवाज से सभी तरह के पूजन संपन्न करके प्रवेश का शुभारंभ कर दिया गया। इंजीनियर शुभम यादव ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि CBSE अंग्रेजी शिक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्र का पहला यह संस्थान है ,जहां नर्सरी से लेकर के आठवीं तक के शिक्षा अंग्रेजी माध्यम के से विभिन्न प्रांतो और आसपास के कुशल शिक्षकों के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर कृत माध्यम से कराई जाएगी। सीबीएसई बोर्ड में मानक के अनुसार डा. सुदर्शन इंटरनेशनल स्कूल डेहमा का भवन और सभी सुसज्जित सुविधाओं से स्कूल तैयार है। आज से प्रवेश की प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया गया है। आसपास के सभी अभिभावको से अनुरोध करते हैं कि आपकी उम्मीदों पर हम खरे उतरेंगे और आपके बच्चों को न्यूनतम शुल्क पर बेहतरीन शिक्षा देने का काम करेंगे। आज के इस आयोजन में हम लोगों के स्कूल के मार्गदर्शक डॉक्टर सानंद सिंह, कृष्ण यादव, संतोष यादव एवं पूज्य दादी मां के साथ सभी बंधु बंधावों परिवार के सदस्यों ने पूजन में भाग लिया।