गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर (चौहान चौक) के सामने शहीद वीर अब्दुल हमीद अंडर आर्म ग्राम सभा किर्केट प्रतियोगिता 2025 मैच का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें खिताबी मुकाबला आशीष एलेवन ( रामपुर) क्लब vs संस्कृति इलेवन ( चुरामनपुर) के बीच खेला गया जिसमें मुकाबले में आशीष इलेवन (रामपुर)के सामने संस्कृति एलेवन की टीम 4 ओवर में 4 विकट के बाद 25 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद आशीष एलेवन की टीम 2 ओवर में बिना विकेट गिराए 26 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। उपविजेता संस्कृति इलेवन चुरामनपुर की टीम रही। जिसमें मैन ऑफ मैच आशिष यादव दीवाल घड़ी मिली विजेता टीम खिलाड़ी अभिजीत ,अतुल, मिथिलेश ,अभिषेक, संदीप, अभय आलोक , उपविजेता खिलाड़ी टीम संस्कृति एलेवन (चुरामनपुर) मैन ऑफ सीरीज शिब्बू कुमार जूता दिया गया टीम, दुरविजय, अर्जुन, कमलेश, श्री, रौशन, सचिन , साहब, आदि खिलाड़ी थे। जिसमें प्रथम विजेता को 4000 रुपये मेडल, कप दिया गया, उपविजेता को 2500 रुपये, मेडल,कप दिया गया था, मैच ऑफ द सीरीज सेगा जूता थे, जिसमें आयोजक समाजसेवी अनिकेत चौहान कमेटी राजन, अमित,चन्दन ,विष्णु, पिंकू, रविन्द्र, गोविंद, रामलाल ,जितेंद्र चौहान आदि। इस अवसर पर मैच समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल यादव जी अर्श पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक साथ में बृजेश मौर्या माँ शारदा चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबन्धक (धामूपुर वर्तमान ग्राम प्रधान) डॉ सिकानु राम जी साथ में हरेंद्र यादव जी ब्लॉक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।
