Breaking News
Home / अपराध / टायर फटने से तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटी, सात घायल, तीन गंभीर

टायर फटने से तेज रफ्तार स्कार्पियो पलटी, सात घायल, तीन गंभीर

गाजीपुर – गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 310 चैनल बुढनपुर के पास दिल्ली से बिहार ( बेगूसराय) जा रही स्कॉर्पियो कार का अगला टायर फटने से वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।घायलों में मुकेश यादव (27), ऋषभ कुमार (7), रंजना देवी (28), रिया कुमारी (5) समेत तीन अन्य यात्री शामिल हैं। सभी बिहार के बेगूसराय जिले के सिंहहोल गांव के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे  टीम ने बचाव के लिए मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कासिमाबाद पुलिस के अनुसार, तीन घायलों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और उनका मऊ जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …