Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शताक्षी राठौर ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर डिग्री में मिला प्रवेश

शताक्षी राठौर ने गाजीपुर का नाम किया रौशन, जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर डिग्री में मिला प्रवेश

गाजीपुर। जमानियाँ क्षेत्र के ग्राम बरुईन की बेटी शताक्षी राठौर ने अपने प्रतिभा के बल पर अमेरिका के प्रतिष्ठित जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर डिग्री (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश पाकर जनपद सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि बरुइन निवासी संदीप कुमार सिंह की पुत्री शताक्षी राठौर बचपन से ही  प्रयागराज में शिक्षा ग्रहण करते हुए अपनी प्रखर बुद्धि व कड़ी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान से प्रेरित होकर उच्च तकनीकी शिक्षा की उभरती तकीनिक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अमेरिका की जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी में द्विवर्षीय मास्टर्स की डिग्री के लिए दाखिला मिला। इस योजना का उद्देश्य सभी अभिवावक अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा और आत्मनिर्भर बनाएं जिससे वे देश के विकास में भागीदार बने और भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने में सहयोग प्रदान करें। अपनी बेटी की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। स्वजन व शुभेच्छुओं ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान

गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …