गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक,छात्र एवं छात्राएं सुबह के प्रार्थना सभागार में मां सरस्वती जी के पूजन अर्चन के साथ साथ बच्चों ने सरस्वती वंदना भी किया , तदोपरांत मां कष्टहरणी मंदिर के पुजारी राजू पांडे के नेतृत्व में स्कूल के डायरेक्ट हर्ष राय और प्रधानाचार्य डॉ. प्रेरणा राय ने मां सरस्वती के आगम में पुष्प के साथ स्वागत की उसके बाद मां सरस्वती की स्थापना के समक्ष माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा की शुरुआत की गई। तदोपरांत विद्यालय की नन्ही छात्राओं ने सुंदर नृत्य ,संगीत एवं मां सरस्वती के वेश-भूषा में अपनी अपनी प्रस्तुती दी, जिसे सभी ने सराहा। प्रधानाचार्य डॉ. प्रेरणा राय ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मां सरस्वती की आराधना कर श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित करें। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेट अमित राय , विनोद शर्मा , अभिषेक सिंह,जोखन यादव , राम नारायण राय, नारायण जी वर्मा ,अंजली राय ,नेहा राय, आयुषी श्रीवास्तव, सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय ने अपना योगदान दिया। पूरे विद्यालय में बसंत पंचमी की उमंग और भक्ति का माहौल छाया रहा।