गाजीपुर। जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव में एक मैजिक चालक ने रविवार की रात फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक के बच्चे मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया। वहीं सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई। शव को थाने में रखकर ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में तनावपूर्ण माहौल रहा। मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता (54) रविवार की रात घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। उसके बेटे और बेटी के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहा था। अचानक बाइक सवार एक नाबालिग उससे टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया। बाद में चालक पिकअप छुड़ाकर लाया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जंगीपुर विधानसभा में पीडीए चर्चा कार्यक्रम सम्पन्न, बोलें विधायक वीरेंद्र यादव- भाजपा सामाजिक न्याय की है विरोधी
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के जंगीपुर …