गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के अन्तर्गत जनपद के 1238 ग्राम पंचायतो में चल रहे आवास प्लस 2024 सर्वे की समीक्षा बैठक राइफल क्लब कलेक्ट्रेट सभागार, गाजीपुर में सम्पन्न हुई है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, राजेश यादव परियोजना निदेशक, जिला ग्रांम्य विकास अभिकरण गाजीपुर, उपायुक्त (मनरेगा), गाजीपुर, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, गाजीपुर एवं समस्त विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थिति रहें है। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार आवास प्लस 2024 सर्वे की प्रगति की समीक्षा की गयी है तथा खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि सर्वेयरो को योजना के पात्रता मानको की विस्तृत जानकारी दें तथा खण्ड विकास अधिकारी स्वयं प्रतिदिन ग्रामपंचायत में भ्रमण करके सर्वे का स्वयं स्थलीय सत्यापन करें तथा यह सुनिश्चित करायें कि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम किसी भी दशा में सर्वे में सम्मिलित न हो तथा कोई आवासविहीन परिवार सर्वे में सम्मिवित होने से वंचित न रह जाय। उन्होने बताया कि यदि किसी ग्राम पंचायत व विकास खण्ड में अपात्रो के सर्वे की जानकारी प्राप्त होगी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सर्वे का गुणवत्तापरक किया जाना है। प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक शनिवार को सााप्ताहिक सत्यापन रिपोर्ट जनपद मुख्यालय को प्रस्तुत करेगें । जनपद में 01.02.2025 की तिथि तक 18493 आवासविहीन परिवारो को सर्वे किया गया है, जिसमें 15212 सर्वे सरकार द्वारा तैनात किये गये सर्वेयर द्वारा तथा 3281 सर्वे सम्भावित लाभार्थियो द्वारा स्वयं किया गया ह । जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक सर्वेयर, सम्भावित लाभार्थी के परिवार की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करे ले, सर्वे में भरी जा रही सूचनायें सही-सही जानकारी प्राप्त करके सही-सही भरें, जिरो प्रावार्टी के सर्वेक्षित लाभार्थियो में आवास विहीनो का सर्वे, विभिन्न स्रोतो के आई.जी.आर.एस. प्रकरणो में पात्र पाये गये लाभार्थियो, पति की मृत्य के उपरान्त निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व परित्यक्ता महिलाये, यदि आवासविहीन है तथा सम्भावित लाभार्थी कही सरकारी जमीन पर कब्जा हेतु झोपड़ी तो नही बनाया है, की जानकारी राजस्व लेखापाल सें कर लें, ताकि सर्वे में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न हो। जिलाधिकारी द्वारा यह बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा यह सर्वे आवास एप के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें सेल्फ सर्वे का भी सुविधा उपलब्ध है, कोई भी आवासविहीन पात्र व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से आवास प्लस-2024 सर्वे एप डाउलोड करके अपना सर्वे कर सकता है। प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी सर्वे का व्यापक-प्रचार प्रसार करते हुए सर्वे का पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत गुणवत्तापरक दिनांक 28 फरवरी, 2025 तक पूर्ण करा ले। सर्वे में किभी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता व अपात्रो का सर्वे प्रकाश में आने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम गाजीपुर ने की आवास प्लस 2024 के सर्वे प्रगति की समीक्षा, कहा अधिकारी स्वंय भ्रमण कर करें स्थलीय सर्वे
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: वर्तमान सरकार कॉर्पोरेट घरानो के लिए काम कर रही है- भाकपा अमेरिका सिंह यादव
गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी करण्डा की बैठक चोचकपुर में संपन्न हुई।जिसे सम्बोधित करते …