गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए ग्राउंड में चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग श्रृंखला का फाइनल मैच आगामी 06 फरवरी 2025 को खेला जायेगा| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चूँकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट का ट्रायल वर्ष में एक बार ही कराया जाता है एवं कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी इस ट्रायल से वंचित न रह जाये इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ष 2025-26 के ट्रायल हेतु पंजीकरण की तिथि को आगामी 05 फरवरी तक बढ़ा दिया है| उन्होंने सभी खिलाडियों से अपील किया कि नियत तिथि 05 फरवरी से पहले ही सभी खिलाड़ी https://registration.upca.tv/login पर जाकर अपना पंजीकरण करा ले एवं गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पंजीकरण की पुष्टि करा लें| अन्यथा की स्थिति में खिलाडियों को पुनः एक वर्ष तक प्रतीक्षा करना पड़ेगा|
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: भाजपा सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया है अपमान- सपा नेता राजकुमार पांडेय
गाज़ीपुर। सदर विधानसभा के करण्डा ब्लाक के सोनहरिया गांव में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में …