गाजीपुर। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी गुड्डू ने व्यापारियों के लिए एक लाभकारी बजट बताते हुए कहा कि इससे छोटे तबके के व्यापारियों को उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए आसान तरीकों से बैंकों द्वारा छूट पर ऋण प्राप्त होगा जो देश के विकास के साथ-साथ उनके विकास के लिए भी बढ़िया होगा सरकार द्वारा नए इनकम टैक्स स्लैब की घोषणा किए जाने की भी स्वागत किया है इस बजट में महिलाएं बुजुर्गों और मध्य वर्गी का विशेष ख्याल रखा गया क्योंकि आज के समय में मध्यम वर्गीय नागरिक/व्यापारी समाज काफी दुखी एवं मर्माहत है अमीर अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीब होता जा रहा है जिला महामंत्री प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि बजट से सरकार के योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलता है निश्चित रूप से आज पेश किया गया बजट लोगों के हितों को ध्यान में रखकर के बनाया गया है इसके लिए बहुत-बहुत वित्त मंत्री जी बधाई युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुधीर केसरी ने कहा कि वित्त मंत्री जी ने जिस तरह का बजट पेश किया है निश्चित रूप से काबिले तारीफ है क्योंकि उन्होंने छोटे उद्योगों के साथ-साथ महिला उद्यमियों का भी इस बजट में विशेष ख्याल किया है बुजुर्गों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर के जिस प्रकार का इस बजट में प्रावधान किया गया है निश्चित रूप से काबिले तारीफ है, जिला कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ” रिंकू “ने कहा निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया बजट बहुत अच्छा है इनकम टैक्स की सीमा को 7 लाख से बढ़कर के 12 लाख कर दिया गया उसके अलावा बुजुर्गों को टीडीएस में लाभ के साथ साथ युवा उद्यमियों को सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभ के माध्यम से प्रदेश में नए-नए उद्योग धंधे स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा बजट का पूरा गजट देखने के बाद ही इस पर और उत्तर या विचार प्रस्तुत किया जा सकता है।