गाजीपुर। सरजू पाण्डेय पार्क में बृहस्पतिवार को स्वर्गीय डॉ. सीबी यादव की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्योति फाउंडेशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों समेत कई गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बी. डी. गुप्ता, डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ. के. के. सिंह, डॉ. संजय राय, जे. एस. राय और डॉ. शरद राय ने स्वर्गीय डॉ. सीबी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके चिकित्सा एवं समाजसेवा में दिए गए योगदान को याद किया। ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी और कोषाध्यक्ष अजय दुबे के साथ संस्था के सदस्य अवनीश, रितेश, रामाश्रय, विशाल, अमित, राहुल, अतुल, विनीत भी श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे। सभा के दौरान वक्ताओं ने डॉ. सीबी के सरल व्यक्तित्व और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
