गाजीपुर। बाराचावर ब्लॉक स्थित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल ,गांधीनगर में 76 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रबंध निदेशक श्री हिमांशु राय और श्री हर्ष राय ने मिलकर झंडा फहराया। तदोपरांत बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की छात्रा अक्षिता राय और दिव्यांशी गिरि के द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्या डॉ प्रेरणा राय ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को मिष्ठान का भी वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संटू दुबे, कृष्णा यादव, अमित राय,नरेंद्र राय, नेहा राय, अंजली राय,पूजा सिंह ,ऋतु यादव,जोखन यादव ,रामनारायण राय,नमोनारायण पाण्डेय,निधि राय,मधुलिका सिंह, राजकुमारी सिंह,रितेश राय, सीमा तिवारी, पिंकी पाण्डेय, नारायण जी वर्मा, दुर्गेश सिंह, अश्वनी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।