Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर प्रेस क्लब ने धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

गाजीपुर प्रेस क्लब ने धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने विचार साझा किए और गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की। वक्ताओं ने मीडिया की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि आज़ादी एक ऐसा पेड़ है जिसे खाद और पानी की आवश्यकता होती है। इसे मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी मीडिया और समाज पर है। कार्यक्रम में क्लब के महामंत्री कृपा कृष्ण ‘केके’, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, मुकेश उपाध्याय, अभिषेक सिंह, शिवप्रताप तिवारी, अंजनी तिवारी, अजय राय बबलू, रतन कुमार विक्की, सन्दीप सोनू, रजत, पिंटू, अनिलाभ, कमलेश यादव, अखिलेश यादव, अनिल कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …