Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलायी गयी शपथ

गोपीनाथ पीजी कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलायी गयी शपथ

गाज़ीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को वोटर बनने का अधिकार और वोट डालने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कालेज प्रवक्ता चन्द्रकेश दूबे ने मतदान हमारा अधिकार की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना जरुरी है तभी एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक किया। गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि सभी वोटर हर चुनाव में बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर मतदाताओं को यह भी समझाया गया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए कितना आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों से अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …