Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सुभाष की दृष्टि में सेवा ही मानवीय संवेदना का प्रतीक, भूख पीड़ितों की सेवा के लिये अन्न महाकुम्भ का हुआ शुभारम्भ

सुभाष की दृष्टि में सेवा ही मानवीय संवेदना का प्रतीक, भूख पीड़ितों की सेवा के लिये अन्न महाकुम्भ का हुआ शुभारम्भ

गाजीपुर। इतिहास के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 128 वें जन्मदिन के अवसर पर विशाल भारत संस्थान द्वारा आयोजित 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सुभाष महोत्सव के पांचवें एवं अंतिम दिन लंका मैदान के सभागार में अन्न महाकुम्भ एवं सम्मान वितरण समारोह आयोजित किया गया। अन्न महाकुम्भ का शुभारम्भ विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने नेताजी सुभाष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीपोज्वलन कर किया। गाजीपुर से भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का रिश्ता था और इस रिश्ते को गाजीपुर ने बखूबी निभाया। जब सुभाष ने आजाद हिन्द फौज के गठन की घोषणा की, तब गाजीपुर के युवा आजाद हिन्द फौज में भर्ती हो गए और अंग्रेजों से लोहा लिया। गाजीपुर के दिलदारनगर के रहने वाले कैप्टन गनी 1945 के बाद गायब हुए तो वे आज तक नहीं लौटे। नेताजी के साथ कैप्टन गनी का इंतजार आज भी देश कर रहा है। विशाल भारत संस्थान ने कुंअर नसीम रजा के नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों के घर जाकर चौखट प्रणाम अभियान चलाया। विशाल भारत संस्थान के युवाओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिये निकल पड़े हैं। नेताजी के नारे करो सब न्यौछावर, बनो सब फकीर ने युवाओं को मानवता की सेवा के लिये प्रेरित किया। विशाल भारत संस्थान ने युवा परिषद की टीम प्रत्येक थाना स्तर पर बनाई है जो बुजुर्गों, निराश्रितों और भूख पीड़ितों की मदद के साथ आपसी रिश्ते को मजबुत करने, शांति और धार्मिक सौहार्द्र के लिये काम कर रही है। द्वितीय विश्व युद्ध में जो भारतीय अंग्रेजों की सेना में भर्ती होकर युद्ध लड़ रहे थे, उनको जब जापान ने बन्दी बना लिया, तब नेताजी ने जापान से वार्ता कर उन्हीं सैनिकों को देश की आजादी का योद्धा बनाकर सर्वोच्च सम्मान दिलाया। उन्हीं सैनिकों पर आजादी के बाद लाल किले में मुकदमा चला और उनके पक्ष में भारत की जनता ने करांची से लेकर मुम्बई तक क्रांति कर दी और सेनाओं ने विद्रोह कर दिया। यही असली वजह थी कि अंग्रेजों को भारत सदा के लिये छोड़ना पड़ा। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने नेताजी और गाजीपुर के रिश्ते को बताते हुए कहा कि गाजीपुर में उसिया के रहने वाले नजीर हुसैन आजाद हिन्द फौज में थे। जब अंग्रेज इनको गिरफ्तार करके दिल्ली ले जा रहे थे और गाजीपुर से ट्रेन गुजरी, तो उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर स्टेशन पर फेंक दिया। तब जाकर नजीर हुसैन के गांव वालों को पता चला कि नजीर हुसैन जिन्दा हैं। उनके ऊपर मुकदमा चला, वे लाल किले से छूटे, लेकिन ताजिन्दगी नेताजी सुभाष का दामन नहीं छोड़ा। यही रिश्ता गाजीपुर और नेताजी सुभाष का था। लंका मैदान का सभागार खचाखच भरा था। युवा परिषद के सदस्य उन लोगों को आमंत्रित किये थे, जो वंचित हैं, निराश्रित हैं और सड़क पर रहने वाले हैं। आज इनका सम्मान किया जाना था। इस समारोह के मुख्य अतिथि विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आईं महिलाओं को अन्न एवं कम्बल देकर सम्मानित किया। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीगुरुजी एवं रामपंथ के आचार्य डॉ० कवीन्द्र नारायण ने गाजीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० डी०पी० सिंह एवं समाजसेवी संजीव गुप्ता को सम्मानित किया। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं ने सुभाष को अपना आदर्श बना लिया है। अब वे देश सेवा के लिये अपना सब अर्पित करना चाहते हैं। युवा परिषद उन बुजुर्गों को सूचीबद्ध कर रहा है जिनको सेवा की जरूरत है। उन स्थलों को सूचीबद्ध कर रहा है जहां किसी तरह का धार्मिक विवाद है। अब विवाद नहीं, संवाद का सहारा लेकर शांति और सौहार्द्र की स्थापना युवा परिषद करेगा। करण्डा के डॉ० रजनीश सिंह ने सुभाष मन्दिर के लिये जमीन दान करने की घोषणा की। अब विश्व का दूसरा सुभाष मन्दिर गाजीपुर में बनेगा। अन्न महाकुम्भ की अध्यक्षता डॉ० कवीन्द्र नारायण श्रीवास्तव ने किया। संस्थान का परिचय विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने दिया। संचालन युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानन्द सिंह ने किया एवं धन्यवाद जिला प्रमुख नीलमणि सिंह ने दिया। इस अवसर पर महंत अंजनी दास, ज्ञान प्रकाश, नौशाद अहमद दूबे, कुँअर मुहम्मद नसीम रजा सिकरवार, नाज़नीन अंसारी, डॉ० मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, रजनीश सिंह,प्रभाकर त्रिपाठी, बी०डी०उपाध्याय,मयंक श्रीवास्तव, अजीत सिंह टीका, कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह, कार्यक्रम प्रभारी विश्वजीत, गौरव सिंह, सलीम अंसारी, अनिल कुशवाहा, राजन अंसारी, उमेश यादव, धनंजय सिंह, अजय यादव, अजीत सिंह, मनीष अग्रवाल, शंकर पाण्डेय, बृजेश श्रीवास्तव, गौरव सिंह, मुकेश, विश्वजीत, रजनीकान्त वर्मा, भोला गुप्ता, आदित्य शुभम सिंह, वैभव सिंह, संदीप कुमार, मो० जमील, शानू सिंह, अमित आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …