Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीएम मोदी के मंत्र बेटी बचाओ को मां कवलपती हास्पिटल ने अपनाया, बेटी पैदा होने पर फीस किया माफ

पीएम मोदी के मंत्र बेटी बचाओ को मां कवलपती हास्पिटल ने अपनाया, बेटी पैदा होने पर फीस किया माफ

 

गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल मैटर्निटी एवं रिसर्च सेंटर शास्‍त्रीनगर गाजीपुर ने पीएम मोदी के मंत्र बेटी बचाओ को अपनाया है। इस संदर्भ में हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. बीती सिंह ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि पीएम मोदी के मंत्र बेटी बचाओ को हमने अपनाया है, क्‍योंकि ईश्‍वर ने बेटी के रुप में धरती के सबसे अनमोल कृति की रचना की है। जो बेटी, मां, पत्‍नी, बहन के रुप में इस संसार को गतिमान करती है। डा. बीती सिंह ने बताया कि बुद्धवार को एक गर्भवती मां हमारे हास्पिटल में एक बेटी को जन्‍म दिया जिसपर हास्पिटल प्रबंधन ने कोई शुल्‍क नही लिया और उत्‍सव मनाया। उन्‍होने बेटी बचाओ अभियान का हिस्‍सा बताया है इससे समाज में जागरुकता आयेगी और बेटी-बेटो में भेद खत्‍म होगा। उन्‍होने कहा कि हमारे हास्पिटल में बांझपन, प्रदर रोग, मानसिक स्राव तथा धात गिरना, परिवार नियोजन की सलाह, नार्मल एवं सिजेरियन से डिलेवरी प्रत्‍येक महीने के दूसरे वृहस्‍‍पतिवार को कॉपर-टी निशुल्‍क लगाने की सुविधा, प्रत्‍येक माह के चौथे शनिवार को निशुल्‍क ब्‍लड प्रेशर, शूगर, यूरिन और हिमोग्‍लोबिन की जांच होती है। अन्‍य महत्‍वपूर्ण जांच पर 50 प्रतिशत की छूट होती है। नम्‍बर लगाने के लिए इन मोबाइल नम्‍बरों 8881676273, 75710444917 पर संपर्क करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …