Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृहस्पतिवार को राष्ट्र गौरव नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वीं जयंती टैक्सी स्टैंड विशेश्वरगंज, स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके सम्मान में नारे लगकर पराक्रम दिवस के रुप मे मनाई गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के संग्राम मे नेता जी की देश प्रेम की अगाध भावना उनका शौर्य ,साहस और सामर्थ्य से भरे पराक्रम की दृढ़ निश्चयी सैन्य शक्ति ने  भारत को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन जन के हृदय मे आज भी श्रद्धा सम्मान से स्थापित है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने नेता जी के पूज्य स्मृति को याद करते हुए कहा कि महान देश भक्त, स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन संघर्षों की कहानी है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के संकल्प को अंतिम दम तक पूर्ण किया।उनका जीवन प्रेरणा स्त्रोत है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, अर्जुन सेठ, प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह, सोमेश मोहन राय, शनि चौरसिया, अनिल वर्मा, सुधीर केशरी,नीरज कुमार मानु, हेमंत त्रिपाठी, रुपेश सिंह, सुजीत राय, सुनील चौहान, सूर्य प्रकाश यादव, विरेन्द्र चौहान, केशव श्रीवास्तव आदि ने श्रद्धांजलि दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ज्‍योति फाउण्‍डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी …