Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सायमा अजीम ने गाजीपुर का किया नाम रौशन, न्यूरो साइंस से स्नातक करने वाली बनी विश्व की पहली मुस्लिम लड़की

सायमा अजीम ने गाजीपुर का किया नाम रौशन, न्यूरो साइंस से स्नातक करने वाली बनी विश्व की पहली मुस्लिम लड़की

गाजीपुर। जनपद के साथ साथ पखनपुरा गांव के लिए बड़े ही प्रशंसा और गर्व की बात है कि सायमा अज़ीम को ताइवान विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री मिली है। वह लैब से स्नातक करने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय और लैब से स्नातक करने वाली पहली भारतीय मुस्लिम हैं। वह न्यूरोसाइंस से स्नातक करने वाली पहली भारतीय मुस्लिम हैं और इस कार्यक्रम में दुनिया भर में एकमात्र मुस्लिम लड़की हैं (अब 12 साल हो गए हैं)। यह दुर्लभतम पीएचडी डिग्री है।बताते चलें कि प्रोफेसर डॉ एमएन हक और तबस्सुम नसीम की बेटी  है और पखनपुरा, गाजीपुर, यूपी के गांव की रहने वाली हैं। इस बाबत प्रोफेसर पिता से बात करने पर उन्होंने बताया की बेटी ने जिले के साथ-साथ प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है हमे बेटी पर नाज है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों को जरूर पढ़ाऐं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ज्‍योति फाउण्‍डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी …