Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दी अपने प्राणों की आहूति- आलोक श्रीवास्तव

देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दी अपने प्राणों की आहूति- आलोक श्रीवास्तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा दिए गए दिशा निर्देश क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर टैक्सी स्टैंड में आज उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण करने वालों में आलोक श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष प्रदेश मंत्री अजय श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष संजीव सभासद कमलेश श्रीवास्तव एवं ब्लॉक मंत्री मरदह एवं साहिल श्रीवास्तव एवं कायस्थ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव उर्फ chunnu जिला अध्यक्ष विभोर श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ssevrai संरक्षक मंडल अशोक श्रीवास्तव जिला प्रभारी केशव श्रीवास्तव एवं ऋषभ श्रीवास्तव द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं जिला अध्यक्ष श्री आलोक श्रीवास्तव जी द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था इनके पिता जानकी दास एक सरकारी मशहूर वकील थे बाद में अपना प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे कोलकाता में नेताजी का परिवार एक कुलीन परिवार माना जाता था नेताजी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पास करने के बाद इंटर की जब परीक्षा दे रहे थे तो उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी फिर भी इन्होंने अपना दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं आदर्श बीए ऑनर्स की परीक्षा का पास करने के बाद इनके पिताजी श्री जानकी जी चाहते थे कि श्री सुभाष जी इस बने परंतु आईएएस बनने के बाद नेताजी का मन नहीं लगा और उन्होंने देश सेवा करने का संकल्प लिया नेताजी द्वारा दिया गया नारा तुम मुझे खून दो और मैं तुझे आजादी दूंगा तमाम संघर्ष करते हुए कुछ दिन गुमनामी की जिंदगी उनकी मृत्यु के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है हम सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि नेताजी के जीवन आदर्शो पर चलते हुए देश की सेवा का करेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ज्‍योति फाउण्‍डेशन ने गाजीपुर के मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफे.डॉ. आनंद मिश्रा को गाजीपुर गौरव से किया सम्‍मानित

गाजीपुर। ज्योति फाउण्‍डेशन, शास्त्री नगर गाजीपुर ने उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ के लिए महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासी …