Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: चिट फंड कंपनी लाखों रुपए लेकर फरार

गाजीपुर: चिट फंड कंपनी लाखों रुपए लेकर फरार

गाज़ीपुर। नंदगंज बाजार के चोचकपुर रोड पर स्थित एक चिट फंड कम्पनी ने खातेदारों का लाखों रुपये लेकर फरार होने का समाचार मिला है। खातेदार जब अपना पैसा लेने चिट फंड कंपनी पर गए तब   इसकी जानकारी हुई ।इस संबंध में मंगलवार को खातेदारो ने थाने में तहरीर दी है। बरहपुर गांव निवासी सन्तोष यादव ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी है कि नंदगंज बाजार के चोचकपुर रोड पर स्थित लाल बहादुर राय के मकान में गजानन्द ग्रुप ऑफ कम्पनी के नाम से बैंक खोला गया था। जिस मकान में बैक स्थित है उसी के  मालिक लाल बहादुर राय निवासी नंदगज बैंक के मालिक को लेकर हम सभी का खाता खुलवाया था । कम्पनी का सभी कार्य लाल बहादुर ही देखते है । और स्वयं को मैनेजर कहते है । जब हम लोग अपना पैसा लेने गये तो कहते है कि यह बैंक तो दो माह से बंद है । कम्पनी ने लोगो का अलग अलग स्कीम के तहत लगभग 12 लाख जमा कर फरार है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है!

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …