गाजीपुर। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तरप्रदेश के आह्वान पर गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिष्ट एसोसिएशन शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को जिले के सभी दवा व्यापारियों से रक्तदान अभियान की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है, जिसका उद्देश्य एक ही दिन में सबसे अधिक रक्तदान और रक्तदान की शपथ के लिए ” गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में एक रिकॉर्ड स्थापित करना है। यह नेक पहल AIOCD के स्वर्ण जयंती वर्ष में जे.एस. शिंदे के 75वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित की जा रही है। रक्तदान पूरे भारतवर्ष में एक साथ किया जा रहा है।हम सभी मित्रों, ग्राहकों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को इस जीवन रक्षक अभियान में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। रक्तदान न केवल दयालुता का कार्य है, बल्कि मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान भी है।यह रक्तदान अभियान गाजीपुर पुरुष चिकित्सालय गोरा बाजार स्थित -ब्लड बैंकों में होगा।एआईओसीडी, ओसीडीयूपी एवं गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिष्ट एसोसिएशन सभी दवा व्यवसाईयों रक्त बैंक का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जो इस पहल का समर्थन करने के लिए आगे आए आइए हम सब मिलकर इस मील के पत्थर कार्यक्रम को एक बड़ा सफल कार्यक्रम बनाएं!
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिष्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 जनवरी को दवा व्यापारी करेंगे रक्तदान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …