Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गांवों में टीबी के मरीजों की खोज के लिए आयोजित हुआ कैम्प

गांवों में टीबी के मरीजों की खोज के लिए आयोजित हुआ कैम्प

गाजीपुर। नि:क्षय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली ब्लाक के देवकली, नंदगंज, सिरगिथा, जहांनपुर, ईसपुर, आदि गांवो में टीबी मरीजों की खोज के लिए कॆम्प आयोजित किया गया जिसमे मरीजों की जांच कर  दवा दी गयी। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० एस० के० सरोज नॆ कहा नि: क्षय टीबी रोग को जङ से समाप्त करने के लिए देवकली ब्लाक के सभी गांवो मे 100 दिन का अभियान चलाया जा रहा हॆ जिसमे एनम,जी एनम,आशा,सी एच ओ सहित स्वास्थय कर्मी लगाये गये हॆ।देवकली में 12, नंदगंज मे 23, सिरगिथा मे 40, जहांनपुर मे 20, र ईसपुर मे 25 रोगियों की जांच कर दवा वितरित कर नकद धनराशि के साथ पोषण पोटली दिया जा रहा हॆ।जांच का कार्य डा० आकांक्षा सिंह,डा० सूरज दूबे,डा० अरविन्द कुमार,डा० अंकिता पाण्डेय नॆ किया इस मॊके पर वृजमोहन शर्मा, संगीता देवी, काजल देवी, मंजू देवी, अनिता देवी आदि लोग प्रमुख रूप से मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …