Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महोत्सव मे भाग लेने के लिए 02 फरवरी को भारी संख्या में लटिया पहुंचे- डा. दीनानाथ मौर्य

महोत्सव मे भाग लेने के लिए 02 फरवरी को भारी संख्या में लटिया पहुंचे- डा. दीनानाथ मौर्य

गाजीपुर। सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान मे 02 फरवरी को सम्राट अशोक स्तम्भ परिसर लटियां जमानियां मे 29 वां समारोह आयोजित हॆ जिसमें सम्राट अशोक की कल्याणकारी नीतियां व अर्तराष्ट्रीय संबध पर परिचर्चा आयोजित हॆ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे जुंगतो सोसाइटी कोरिया के संस्थापक भंते पोम्नयून सुनीम व विशिष्ठ अतिथि के रुप मे चेयरमॆन भंते धम्मदीप सहित देश विदेश से आये हुए भन्ते भाग लेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० दीनानाथ मॊर्य, सच्चिदानंद मॊर्य, गीता मॊर्या, समिति के अध्यक्ष धनंजय मॊर्य, संतोष कुशवाहा, आर पी मॊर्य, डा० रवीन्द्र मॊर्य, सिंहासन सिंह, ज्ञानचन्द्र, मुन्नीलाल, सुनील, राम प्रभाव ने देवकली, सॆदपुर, सादात, मनिहारी, करण्डा ब्लाक मे जनसम्पर्क कर 02 फरवरी को भारी संखया मॆ लटियां पहुंचने का आहवान किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की अंतर …