गाजीपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत मंगलवार की शाम 6.00 बजे नगर के अलग अलग वार्डो में जमानिया स्टेशन क्षेत्र के सार्वजानिक स्थल, हिन्दू डिग्री कॉलेज कैंपस , संतोषी माता मंदिर तिराहा और कस्बा में जमानिया तहसील कैंपस ( कचहरी )और सतुबानी घाट पर आदर्श नगर पालिका परिषद् जमानिया अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता द्वारा कुल 30 लाख की लागत से 16 मीटर के 4 हाइमास्क लाइट का उद्घाटन किया। अभी कुछ दिन पहले ही अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के द्वारा 36.95 लाख की लागत से साढ़े बारह मीटर उचाई के 6 हाई मास्क फ्लड लाइट का उद्घाटन किया गया था जिससे पालिका क्षेत्र में रोशनी जगमगा जाने से नगर के आम जनमानस में लगाए गए हाइ मास्क लाइट का चर्चा खूब हुआ। श्री गुप्ता ने कहा कि विगत ढेड़ साल का विकास कार्य का जो गति हैं वो पिछले सभी काल खण्ड में किये गए विकास पर भारी हैं जिससे विपक्षी अपनी राजनैतिक भविष्य को लेकर भयभीत हैं और आय दिन जनता में अफवाह के माध्यम से विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न करना चाहते हैं। उक्त अवसर पर हिन्दू डिग्री कॉलेज के प्रबंधक लखीराम यादव,भाजपा नेता संतोष पाण्डेय,मीडिया प्रभारी संजीत यादव, सभासद सैय्यद अमीर, ऐनाम नगरपालिका के कर निरीक्षक विजयशंकर राय,रमेश चौधरी आदि अन्य लोग मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में पीजी कालेज गाजीपुर प्रथम
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की अंतर …