गाजीपुर। एमएएच इंटर कॉलेज केसर सैयद हाल में सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खुदाई खिदमतगार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फैसल ने कहा कि लड़ाई में कोई हारे या जीतेलेकिन मानवता हार जाती है हिंसक युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है इसलिए हमें गांधी और उनके अनुयायियोंके रास्ते पर ही चल के विश्व में शांति स्थापित करना है इसके लिए पूरे देश में एक माहौल बनाना है और हर स्तर पर ऐसी खुदाई खिदमतगार अर्थात हमें ऐसे लोगों की टीम बनना है को जो मानवता को सर्वोपरि मानते हुए काम करें इस अवसर पर बनारस से आए हुए फादर लखनऊ से ह हाफिज कदवईआदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद आमिर ने आए हुए तमाम अतिथियों को श्रेष्ठ और प्रतिआभार व्यक्त किया।
