Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोपीनाथ पीजी कालेज में भारत स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

गोपीनाथ पीजी कालेज में भारत स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

गाज़ीपुर। भारत स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने झंडोत्तोलन कर किया। इस मौके पर कालेज प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन एवं सर्वांगीण विकास का एक सबसे अच्छा जरिया है। उन्होंने बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण आवश्यक गतिविधि के रूप में बताते हुए अनिवार्य रूप से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। स्काउट गाईड प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को प्रवेश के विषय वस्तु के अलावा पायनियर, प्राथमिक चिकित्सा, कन्वेंशनल साइन, खोज के चिन्ह, टेंट पिचिंग, कुकिंग, ट्रैकिंग के साथ आपदा प्रबंधन आदि विषय वस्तु के बारे में बच्चों को बताया जाएगा। शिविर में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता करवाने का भी लक्ष्य रखा गया है। शिविर में स्काउट मास्टर ट्रेनर प्रमोद यादव, एनामुलहक के साथ कालेज परिवार के डा अंजना तिवारी, डॉ गिरिश चंद्र, रणजीत यादव, प्रतिमा पांडेय, सईदुज़्ज़फर, चन्द्रकेश दूबे आदि का सहयोग रहा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …