गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा के बोगना गांव में जयकरन राम पंपिंग सेट पर सोते समय अज्ञात हमलावरो ने कुल्हारड़ी से मारकर हत्यान कर दी थी। जयकरन राम के मौत पर शोक संवेदना व्याक्त् करने सपा का प्रतिनिधिमंडल 17 जनवरी को उनके घर जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्री य अध्यहक्ष मिठाई लाल भारती, सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठत के प्रदेश अध्यअक्ष चंद्रशेखर चौधरी, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, जिलाध्यलक्ष गोपाल यादव, विधानसभा अध्यतक्ष राजेंद्र राम शामिल है।
