गाजीपुर। संविधान गौरव अभियान में आज वृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भोजापुर मंडल के मलेठी ग्राम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी व उसके नेतृत्व में स्थापित सरकारों ने संविधान का सदैव सम्मान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सोच और सपनों को भारतीय जनता पार्टी ने साकार करने का प्रयास किया है, तथा उनके जीवन से जुड़े सभी स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया है। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जीवनपर्यंत लगातार बाबा साहब को उपेक्षित करने का प्रयास किया तथा सर्वविदित है कि कांग्रेस व उसके नेताओं ने संविधान के साथ व्यक्तिगत हितार्थ छेड़छाड़ करते हुए संविधान में संशोधन किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को कायम रखने तथा देश व समाज के समृद्धि के लिए संविधान मे संशोधन किया है। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, अनिल राजभर, मंडल अध्यक्ष प्रांशु सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन्नजय प्रजापति, ऋषिकेश कुशवाहा अमित सिंह, चंद्रभूषण सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …