Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज आतमपुर छपरा गाजीपुर में लैंप लाइटिंग सेरेमनी में छात्राओ ने लिया सेवा का संकल्‍प

बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज आतमपुर छपरा गाजीपुर में लैंप लाइटिंग सेरेमनी में छात्राओ ने लिया सेवा का संकल्‍प

गाजीपुर। बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज आतमपुर छपरा में अध्ययनरत एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने शनिवार को आयोजित लैंप लाइटिंग सेरेमनी में मरीजों की सेवा का संकल्प लिया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एमके यादव, बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज के निदेशक विवेक कुमार यादव ने प्रशिक्षु छात्राओं को मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने और निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प दिलाया। साथ ही कभी किसी मरीज को कोई भी क्षति नहीं पहुंचाने और मरीजों की देखभाल करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि फलोरिंस नाइटिंगेल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। इन्होंने ही नर्सिंग पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है। कार्यक्रम में मोहम्मद बहरुद्दीन, मन्नू सिंह यादव, डा. सौरभ, शबनम, पन्ना राय, चंद्रशेखर, मुबारक, बिंदु, चंद्रकला, सर्वजीत यादव, अंजली, नीलू, खुशबू, सोनाली, दिव्य, अंशु, प्रियांशु, शिवांगी, करिश्मा सहित समस्त छात्राएं मौजूद रही।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …