Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का हुआ उद्घाटन

संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजीपुर के परिसर में निर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन एवं शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा  एवं  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष के आरम्भ हो जाने से जनपद गाजीपुर में कार्यरत पुलिसकर्मी व अन्य सरकारी कर्मी अपने संबंधित मुकदमों में कार्य स्थल पर ही अपनी गवाही अंकित करा सकेंगे। अब उन्हें गवाही हेतु गैर जनपद जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, जिससे मुकदमों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा तथा संसाधनों की भी बचत होगी। उ०प्र० शासन द्वारा वर्ष 2010 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संचालन हेतु वर्ष 2020 में ही नियमावली की स्थापना कर दी गयी है। शासन की मंशा एवं नये आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष एक अहम भूमिका निभायेगा। उद्घाटन के मौके पर शक्ति सिंह (अपर जिला जज), स्वप्न आनन्द (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर), सुधाकर पाण्डेय (क्षेत्राधिकारी नगर),  अतुल कुमार सोनकर (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण),  ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद (पुलिस अधीक्षक नगर),  कृपा शंकर राय (डी०जी०सी० फौजदारी),  आनन्द कुमार पाण्डेय (संयुक्त निदेशक अभियोजन),  अजीत कुमार (नोडल अधिकारी/सहायक अभियोजन अधिकारी),  देवेन्द्र कुमार सिंह, सुश्री शालिनी सक्सेना व  अरूण कुमार सिंह (अभियोजन अधिकारी),  राज विजय सिंह,  रणधीर सरोज व श्रीमती पुष्पांजली मिश्रा (सहायक अभियोजन अधिकारी) भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती गाजीपुर पुलिस लाईन में 22  अप्रैल से 3 मई तक होगा चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …