Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज गाजीपुर में ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन कार्यक्रम का हुआ प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज गाजीपुर में ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन कार्यक्रम का हुआ प्रशिक्षण

गाजीपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रोइरिगेशन) अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी० कालेज, गाजीपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि अतीन्द्र कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी आशीष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० वी०के० सिंह, वैज्ञानिक डा० डी०के० सिंह, वैज्ञानिक डा० ओंकार सिंह, वैज्ञानिक डा० प्रमोद कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र, पी०जी० कालेज गाजीपुर, योजना अधिकारी संजय कुमार सिंह तथा निर्माता फर्म मेसर्स किसान इरिगेशन के प्रतिनिधि घनश्याम सिंह, मेसर्स रूंगटा इरिगेशन के प्रतिनिधि नीरज वर्मा व मेसर्स कोठारी इरिगेशन के प्रतिनिधि नरेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। जनपद के 50 प्रगतिशील कृषकों को योजना से सम्बन्धित साहित्य वितरित करते हुए वैज्ञानिकों के माध्यम से योजना की जानकारी तथा प्रोत्साहित करते हुए ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर, पोर्टबल स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर को अधिक से अधिक किसानों द्वारा उद्यान विभाग से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत कृषकों के लिए ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर हेतु 90 प्रतिशत तथा पोर्टबल स्प्रिंकलर व रेनगन हेतु 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। उप निदेशक कृषि महोदय द्वारा किसानों को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी देते हुए ड्रिप सिंचाई से होने वाले लाभ के बारे जानकारी दी गयी। कृषि वैज्ञानिक डा० वी०के० सिंह, डा० ओंकार सिंह, डा० डी०के० सिंह द्वारा वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया गया कि ड्रिप व स्प्रिंकलर एक तरफ जहाँ 25 से 30 प्रतिशत पानी की बचत होती है, वही दूसरी तरफ 30 से 35 प्रतिशत उत्पादन में वृद्धि होती है। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात कृषकों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में ड्रिप व स्प्रिंकलर की पद्धति से सिंचाई करने हेतु प्रेरित किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्‍सुपुर गाजीपुर के सौजन्‍य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …